Ad Code

इंजीनियर कैसे बने

इंजीनियर कैसे बने
12वीं पास करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थियों की पहली पसंद इंजीनियर बनने की होती है. यदि आप भी पीसीएम विषय से 12वीं पास हैं तो आप भी इंजीनियर बन कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं.
युवाओं के पास केरियर के हजारों ऑप्शन होते हैं. लेकिन अधिकतर युवाओं में पहली पसंद इंजीनियर बनने की ही होती है. आज जिस प्रगति से तकनीक में विकास हो रहा है उस दिशा में इंजीनियरों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जो विद्यार्थी बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग लाइन में जाना चाहते हैं उन विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित विषय में मजबूत होना आवश्यक है.

योग्यता
इंजीनियरिंग  के लिए आपको  पीसीएम से अच्छे अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए इसके बाद  आप  BE या बीटेक कर सकते हैं. एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास विभाग) की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जेईई रैंक के आधार पर 2017 में आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समेत अन्य सी एफ टी आई में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग के छात्र छात्राओं के पास 12वीं में 75% अंक होना अनिवार्य है. वहीं एससी और एसटी वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं.


राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एंट्रेंस
इंजीनियरिंग की कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं राष्ट्रीय स्तर पर सबसे श्रेष्ठ परीक्षा CBSE की ओर से आयोजित की जाने वाली एआईईईई अब जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई के नाम से आयोजित होती है. जिसके रैंक के आधार पर देश के IIIT और एनआईटी कॉलेजों में प्रवेश मिलते हैं. जेईई परीक्षा प्राय: अप्रैल और मई माह में आयोजित होती है.


IIT कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा
जेईई से प्रवेश जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक है आईआईटी एनआईटी और केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त देश के प्रतिष्ठित टेक्निकल संस्थानों और कुछ राज्यों की वित्तपोषित संस्थानों में दीया बीटेक में प्रवेश के लिए जेईई का आयोजन किया जाता है जेईई में दो तरह की परीक्षाएं जेईई मेंस और  जेईई एडवांस होती हैं सबसे पहले जेईई मेंस होता है इस के शीर्ष रैंकिंग में आने वाले छात्रों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका दिया जाता है जेईई एडवांस में शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने वाले छात्रों को आईआईटी के कॉलेजों में B.E. या बीटेक में प्रवेश दिया जाता है.

आईआईटी में इंजीनियरिंग के ब्रांच
IIT में इंजीनियरिंग के ब्रांच इस प्रकार हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, केमिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान माना जाता है. इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली जेईई एग्जाम होता है. इसके अतिरिक्त बहुत से प्राइवेट संस्थान है जहां से इंजीनियरिंग में प्रवेश मिल जाता है.

एनआईटी कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा 
जेईई मेंस जो विद्यार्थी जेईई एडवांस क्रैक नहीं कर पाते उन विद्यार्थियों को जेईई मेंस स्कोर के आधार पर एनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के संस्थानों में प्रवेश दिया जाता  है.

इंजीनियरिंग में दाखिला के लिए राज्य स्तर पर होने वाले एंट्रेंस
 यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश), बीसीईसीई (बिहार),  सीईटी (कर्नाटक),  पीईटी  MP,  wb जेईई (पश्चिम बंगाल), CEET(हरियाणा), आरपीईटी (राजस्थान) और कई अन्य राज्य इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं.
Reactions