Ad Code

विडियो एडिटर्स कैसे बनें पूरी जानकारी

VIDEO EDITORS कैसे बने

यदि आप विजुअल्स को अच्छी तरह से समझने और उनका तुरंत मूल्यांकन करने में सक्षम है तो आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स करके एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं।
video editors
Career ki Jankari

वीडियो एडिटिंग के बारे में
वीडियो शूट करने के बाद सबसे जरूरी होता है वीडियो एडिटिंग। इसे वीडियो संपादन भी कहते हैं। प्रत्येक न्यूज़ चैनल, प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माण स्टूडियो में एडिटरों का कार्य महत्वपूर्ण होता है। जिसके चलते वीडियो संपादन की डिमांड हमेशा बनी रहती है। एक फिल्म एडिटर ही किसी फिल्म को संपादन करने के बाद उसे अंतिम स्वरूप देता है।
यदि आप विजुअल्स को अच्छी तरह से समझने और उनका तुरंत मूल्यांकन करने में सक्षम है तो आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स करके एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं। आजकल वीडियो संपादन में नॉन लीनियर एडिटिंग तकनीक का प्रयोग होता है। नॉन लीनियर एडिटिंग की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कारण वीडियो एडिटर्स की डिमांड काफी बढ़ रही है। क्योंकि किसी भी फिल्म या टीवी प्रोग्राम की कल्पना वीडियो एडिटर्स के बिना असंभव है।


वीडियो एडिटिंग या संपादन
वीडियो एडिटिंग के अंतर्गत संपादन के कांसेप्ट और उससे जुड़ी चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाता है। फुटेज की कैप्चरिंग, फुटेज को एडिट करना, विज़ुअल्स फिट करना है, म्यूजिक और साउंड को किस तरह मिक्स करना है। यह सभी काम  ट्रेनिंग के दौरान सिखाई जाती है। इसके लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान  सिखाई जाने वाली कार्य की बारीकियों को सीखना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि यह बारीकियां एक कुशल एडिटर की पहचान होती हैं।



व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता
एक सफल वीडियो एडिटर बनने के लिए कल्पनाशील होना बेहद जरूरी है क्योंकि द्रश्यों की ज़रूरत को समझते हुए उपयुक्त साउंड की मिक्सिंग करना यह बेहद ही आवश्यक होता है। इसके साथ ही आप में क्रिएटिव स्किल्स भी होना चाहिए। इस कोर्स  को करने के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है। अगर किसी चैनल में आप नौकरी करना चाहते हैं तो ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

अवसर
जब आप कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप न्यूज़, इंटरटेनमेंट चैनल, प्रोडक्शन हाउस, वेब डिजाइनिंग कंपनी, म्यूजिक वर्ल्ड और बीपीओ आदि में कार्य कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग में फ्रीलांसर के रूप में भी आप काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो, टेलीविजन  कंपनियों आदि में भी काम कर सकते हैं और आप बीपीओ आदि में भी कार्य कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग में शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भी आप जॉब कर सकते हैं।


फीस के बारे में
वीडियो एडिटिंग के कोर्स के लिए अलग-अलग संस्थानों में कोर्स के अनुसार अलग अलग  फीस होती है। एक शॉर्ट टर्म कोर्स की फीस  लगभग 40000 से ₹50000 हो सकती है।


कुछ मुख्य संस्थान
*. एडिट वर्क्स स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नोएडा www.editworks.co.in
*. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे www.ftiindia.com
*. Iimc जेएनयू न्यू कैंपस, नई दिल्ली www.iimc.nic.in
*. एनआरएआई स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली www.nraismc.com
*. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता www.srfti.gov.in
Reactions