Ad Code

WEB JOURNALISM के बारे में जाने

वेब जॉर्नलिज्म कैसे बने और इसमें क्या अवसर हैं


ऑनलाइन मीडिया देश और दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रहा है वेब जर्नलिज्म का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है इसी के चलते इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर बढ़ रहे हैं
अगर  आपका भी इंटरेस्ट न्यूज़, दुनिया में घट रही घटनाओं और उसे लिखने में है तो आप इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं वेब यानी ऑनलाइन मीडिया इसे न्यूज़ मीडिया भी कहते हैं प्रिंट रेडियो और टीवी की चकाचौंध के बीच तेजी से उभरता हुआ यह एक ऐसा मीडिया है जहां आप अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे कोई भी अखबार पढ़ सकते हैं भले ही वह दुनिया भर में कहीं भी प्रकाशित हो रहा हो  चाहे वह किसी भी भाषा में हो स्मार्टफोन के द्वारा अब आप चलते फिरते कहीं भी जहां चाहे वहां खबरें पढ़ सकते हैं और दिन भर की खबरों से आप हमेशा अप टू डेट रह सकते हैं इसके लिए अब आपको किसी अखबार और टीवी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली यह वेब पत्रकारिता बहुत हद तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से मेल खाती है विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाला दौर वेब जर्नलिज्म का ही है क्योंकि जैसे-जैसे इंटरनेट लोगों तक तेजी से पहुंच रहा है यह फील्ड भी तेजी से विकास करेगा और इसी के चलते कुशल वेब पत्रकारों की भी काफी मांग भी बढ़ेगी


वेब जर्नलिज्म में कार्य
वेब जर्नलिज्म में भी आपको पत्रकारिता के प्लेटफार्म की तरह फील्ड और डेस्क दोनों तरह का काम करना पड़ सकता है फील्ड वर्क में रिपोर्टर और  रिसर्च डिपार्टमेंट का काम होता है ज्यादातर फील्ड वर्क का काम वह लोग ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं जिन्हें सोसाइटी की समझ होती है और लोगों से मिलना जुलना उन्हें अच्छा लगता है और वह शरीर से भी एक्टिव होते हैं तो वही एक रिपोर्टर का काम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना इंटरव्यू लेना किसी घटना की जानकारी इकट्ठा करना इत्यादि अगर आपकी दिलचस्पी फोटोग्राफी में है तो फील्ड में कैमरामैन का काम भी आप कर सकते हैं । वहीं डेस्क पर खबरों को लिखना और उसकी एडिटिंग का काम भी करना होता है।
नौकरियां
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार, वर्ष 2020 तक देश में डिजिटल ऐड मार्केट तकरीबन 35.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है जबकि प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और रेडियो की ऐड ग्रोथ रेट क्रमशा 8.6 प्रतिशत 15% और 16.9 प्रतिशत तक ही रहने का अनुमान है जाहिर सी बात है कि आगे भी वेब जर्नलिज्म में काफी संभावनाएं हैं लोग ऑनलाइन खबरों को पढ़ने के लिए अब कंप्यूटर के अलावा स्मार्टफोंस का इस्तेमाल करने लगे हैं इसी के चलते आज कोई भी लीडिंग अखबार हो या फिर कोई न्यूज़ चैनल हो उनका अपना एक वेब एडिशन होता है क्योंकि इन्हें कंटेंट अपने मूल नेटवर्क से ही मिल जाता है जिसे ठीक करके वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं ऐसी जगहों पर आपको कॉपी एडिटर चीफ कॉपी एडिटर सीनियर कॉपी एडिटर और संपादक के तौर पर नौकरी मिल सकती है इसके अलावा कई स्वतंत्र न्यूज़ पोर्टल भी है जिनके पास अपना कोई अखबार या न्यूज़ चैनल नहीं होता है  ऐसे में इन्हें खबरों को कवरेज करने के लिए रिपोर्टर के साथ-साथ कॉपी एडिटर समेत तमाम अन्य स्टाफ की भी हर समय जरूरत रहती है जैसे डॉट कॉम में जर्नलिस्ट के अलावा डिज़ाइनर और वेब डेवलपर्स के लिए भी बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर हैं डिजाइनर जहां वेबसाइट को विजुअल लुक देने का काम करते हैं तो वही वेब डेवलपर डिजाइन किए गए पेज की कोडिंग करता है, लिंक देता है और पेज को अपलोड करने का काम करता है

वेब जर्नलिज्म के लिए आवश्यक योग्यताएं
हमारी इंडिया में पत्रकारिता की पढ़ाई कराने वाले बहुत संस्थान हैं लेकिन इनमें अभी वह जर्नलिज्म का अलग से कोई कोर्स संचालित नहीं होता है आमतौर पर सभी शिक्षण संस्थान पत्रकारिता पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही न्यू मीडिया या ऑनलाइन मीडिया या साइबर मीडिया विषयों को भी सम्मिलित करते हैं जिसके  तहत  छात्रों को पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांत कंप्यूटर पर भेजने सॉफ्टवेयर का प्रयोग और सूचना प्रौद्योगिकी के विषयों की जानकारी दी जाती है वर्तमान समय में मास कम्युनिकेशन के तहत डिग्री पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हो रहे हैं लेकिन इनके लिए शैक्षिक योग्यताएं भी अलग-अलग हैं डिग्री कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी विषय से 12 वीं पास होना आवश्यक है, जबकि पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए कम से कम योग्यता स्नातक है आप चाहे तो इसी कोर्स में मास्टर डिग्री और पीएचडी भी कर सकते हैं


वेब जर्नलिज्म में तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है
वेब जर्नलिज्म में सफल होने के लिए पत्रकारिता के गुणों के साथ-साथ आपने तकनीकी ज्ञान होना भी आवश्यक है साथ में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की आंख में अच्छी समझ होना चाहिए  इसके साथ ही साथ आपको सर्च इंजन जैसे Google Wikipedia को अच्छे से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए सोशल मीडिया ब्लॉगिंग फोटोशॉप HTML वीडियो एडिटिंग और CMS का भी बेसिक ज्ञान होना चाहिए साथ ही साथ इस फील्ड के लिए सबसे अहम आपकी स्पीड और एक्यूरेसी है दरअसल वेब पत्रकारिता एक फास्ट मीडिया है यहां खबरों को फटाफट लेकर ठीक करके वेबसाइट पर अपलोड करना होता है इसके लिए ना सिर्फ आपको तेजी से कॉपी ठीक करनी होगी बल्कि वह त्रुटिरहित भी होना चाहिए इसके अलावा अपनी खबरों को लोकप्रिय बनाने की और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तथा मेगा टैग का भी ज्ञान होना चाहिए
प्रमुख कोर्स के बारे में
*. बेचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन
*. M.A. इन जर्नलिज्म
*. P.G. डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
*. P.G. डिप्लोमा इन मास मीडिया
*. P.G. डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
Reactions