Ad Code

Vetinari Doctor या पशु चिकित्सक कैसे बनते हैं

यदि आप जानवरों से लगाव रखते हैं और उनके साथ अपने समय को बिताना चाहते हैं तो आप वेटरनरी साइंस या पशु चिकित्सक बन सकते हैं।  
मनुष्य हो या जानवर एक अच्छा स्वास्थ्य सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है
जानवरों को स्वस्थ रखने में पशु चिकित्सकों की अहम भूमिका होती हैएक पशु चिकित्सक पशु पक्षियों के रोग, उपचार, देखभाल और उनके उत्पादन संबंधी अध्ययन करता है

पशु चिकित्सक के कार्य
एक पशु चिकित्सक जानवरों का टीकाकरण करता है, उनकी सर्जरी करता है और देखभाल से जुड़ी सलाह भी देता है जानवरों में होने वाली बीमारियों का पता लगाना और उनका सही तरीके से इलाज करना पशु चिकित्सक के कार्य में शामिल है स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करने के लिए जानवरों की जांच तथा परीक्षण करना भी पशु चिकित्सक का कार्य हैसाथ ही शल्य चिकित्सा उपकरण, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनों सहित विभिन्न प्रकार के  चिकित्सा उपकरणों की जानकारी भी एक पशु चिकित्सक  को होती है पशु पक्षियों के प्रति  संवेदनशील होना और धैर्यपूर्वक उपचार करना जानवरों के प्रति प्रेम भाव की भावना रखना और बेजुबान पशु पक्षियों के हाव भाव को समझना भी पशु चिकित्सक के लिए आवश्यक है

अवसर के बारे में
मानवजाति को शुरू से ही जानवरों को पालने का शौक रहा है और आधुनिक युग में यह चलन तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते पालतू जानवरों और पशु पक्षियों की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है और पशु चिकित्सकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है महानगरीय शहरों में निजी पशु चिकित्सक की वृद्धि  हो रही है और  ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो गाय, भैंस, बकरी इत्यादि काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और इनका कारोबार भी बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसके चलते पशु चिकित्सकों, वेटरनरी  डॉक्टरों की डिमांड दोनों जगह है शहरी क्षेत्रों में पशुओं की बढ़ती जनसंख्या के कारण गवर्नमेंट एनिमल हसबेंडरी या एनिमल केयर सेंटर की स्थापना कर रही है एक पशु चिकित्सक सरकारी पशुपालन विभाग, डेरी फार्म पोल्ट्री फार्म, निजी और सरकारी पशु चिकित्सा, अस्पताल और क्लीनिकों में काम कर सकता है आप चाहे तो स्वयं का क्लीनिक खोल सकते हैं

योग्यता के बारे में
चिकित्सक बनने के लिए आपको 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है साथ ही बारहवीं में विषयों के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का भी होना अनिवार्य है आपको बता दें कि एक पशु चिकित्सक बनने के लिए ग्रेजुएशन के दौरान प्रवेश के समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित है पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा होती है यह परीक्षा वेटेरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाती है पशु चिकित्सक बनने के लिए 5 वर्ष का डिग्री कोर्स बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी करना पड़ता हैडिग्री कोर्स करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए आपको 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है


 कोर्स के बारे में
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी 5 वर्ष
मास्टर ऑफ वेटेरिनरी साइंस 2 वर्ष
पीएचडी इन वेटरनरी साइंस 2 वर्ष
डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष


कुछ मुख्य संस्थान
मुंबई वेटरनरी कॉलेज परेल, मुंबई
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंसेस, बीकानेर
बिहार वेटरनरी कॉलेज, पटना
कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी साइंस गुवाहाटी, असम
इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, बरेली
बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रांची
Reactions