Ad Code

क्या आप Oxford University के बारे में ये सब जानते हैं

Oxford university
आज हम आपको बताने जा रहे हैं Oxford University के बारे में। जैसा की आप सब जानते हैं की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी विश्व की सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अधिकतम  160 छात्र प्रवेश ले सकते हैं Oxford University से आप 4 वर्षीय  इंजीनियरिंग साइंस कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकते हैं आप ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी  कर सकते हैं

कैसे मिलता है प्रवेश
जो छात्र Oxford University में प्रवेश लेना चाहता है तो उसे एक टेस्ट देना होता है इस टेस्ट को पीटीए यानी फिजिक्स एप्टीट्यूड टेस्ट से गुजरना होता है जोकि 2 घंटे का होता है यह एक चयनित विषय पर आधारित लिखित परीक्षा होती है पीटीए की अधिक जानकारी के लिए आप या पेपर किस तरह का होता है, इन सब की जानकारी के लिए आप पीटीए की CAMBRIDGE ASSESSMENT वेबसाइट को देख सकते हैं जैसा की हम सभी जानते हैं कि पेपर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे केलकुलेटर, डाटा सीट्स, टेबल्स, डाटा बुक इत्यादि का इस्तेमाल वर्जित होता है तो यहां भी यह इन सब चीजों  का ले जाना वर्जित है अब आप सोच रहे होंगे कि पेपर देने के बाद हम अपना परिणाम कैसे देखें तो उसके लिए आप OXFORD UNIVERSITY की वेबसाइट पर जाकर आप अपने दिए गए पेपर का परिणाम देख सकते हैं आपको बता दें की पेपर पास करने के लिए कोई निर्धारित अंक नहीं होते हैं किंतु आपको Oxford University की सूची में आने के लिए आपको रिटन टेस्ट में अधिकतम अंक लाने ही होंगे यहां आपको बताते चलें की Oxford University में अधिकतम अंक प्रत्येक वर्ष बदलते रहते हैंजिन्हें सभी परिणामों के बाद ही निर्धारित किए जाते हैं आप को यह भी बता दें  कि आमतौर पर यह 45 से 55% अंकों तक ही होता है
आपको बता दें कि आप अपने नजदीकी ब्रिटिश काउंसिल ऑफिस जाकर अपने निकटतम पीएटी सेंटर  के बारे में पता कर सकते हैं उसके बाद आपको यूसीएएस फॉर्म को भरना होता है यूसीएएस फॉर्म में अपनी वरीयता को बताते हुए आप विशिष्ट कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं आप चाहे तो अपना ओपन आवेदन भी सबमिट कर सकते हैं जिसके तहत University द्वारा कॉलेज का चयन किया जाएगा
मैं आशा करता हूं आपको Oxford University के बारे में बहुत हद तक जानकारी  मिल चुकी है
Reactions