Ad Code

आईटीआई क्या है | आईटीआई कैसे करते हैं | आईटीआई के बारे मे पूरी जानकारी

ITI यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तकनीकी से जुड़ा एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आप निजी अथवा सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुलने लगते हैं
Career ki Jankari, iti
Career ki Jankari


अगर आप भी ITI करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अच्छी नौकरी पाने के लिए आप iti अवश्य कर लें

अपनी रुचि के अनुसार ट्रेड का चुनाव करें
यदि आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी रुचि के अनुसार ट्रेड का चुनाव कर लें इन ट्रेनों में आप इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल  इलेक्ट्रिशियन फिटर कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कारपेंटर ड्राफ्टमैन सिविल इत्यादि में से आप किसी भी एक ट्रेड का चुनाव कर लें और जिसमें आप ITI का प्रशिक्षण ले सकते हैं

 ITI करने के लिए न्यूनतम योग्यता
 आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए आप को कम से कम आठवीं पास या दसवीं पास या ज्यादा से ज्यादा 12 वीं पास होना अति आवश्यक है लेकिन न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए भारत में आज भी कई छात्र दसवीं के बाद किन्ही कारणों से पढ़ने में सक्षम नहीं होते हैं ऐसे में इस कोर्स के माध्यम से छात्रों के पास सरकारी नौकरी करने के साथ-साथ स्वयं की भी पहचान बनाने का भी अवसर प्राप्त होता है

पढ़ाई के साथ नौकरी  के अवसर
यदि आपको पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी करने का अवसर भी प्राप्त हो तब तो क्या कहने अक्सर छात्र आर्थिक स्थिति ठीक  ना होने के कारण पढ़ाई छोड़ कर नौकरी की तलाश में जुड़ जाते हैं लेकिन यदि मैं पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे भी कम आने लगे तो पढ़ाई उनके लिए बोझ नहीं रहती ऐसे में आईटीआई के साथ-साथ आप संबंधित क्षेत्र में लोकल स्तर पर नौकरी कर सकते हैं जिससे आपको प्रेक्टिकल ज्ञान तो होगा ही साथ ही कुछ पैसे भी प्राप्त होंगे बता दें कि 10 वीं के बाद आईटीआई करने पर उसे  बारहवीं के समकक्ष माना जाता है पहले के समय में जिन विद्यार्थियों के अकादमिक स्थल पर नंबर कम होते थे सिर्फ वही इसमें प्रवेश लेते थे लेकिन अब सरकारी नौकरी में भर्ती आईटीआई मांग के चलते 80% या इससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी भी आईटीआई कोर्स में दाखिला लेते हैं क्योंकि 10 वीं के बाद आईटीआई करने पर इसे 12वीं के समकक्ष मान लिया जाता है तो मन में यह प्रश्न उठता है क्या आईटीआई के बाद स्नातक में प्रवेश मिल सकता है तो इसका जवाब है हां

 क्या होता है कोर्स में
 *.  ITI में थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिससे छात्रों को चीजें जल्दी और आसानी से समझ आती है
*.  आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए अन्य कोर्सों की तरह किताबी ज्ञान और अंग्रेजी भाषा की जानकारी अनिवार्य नहीं है
*.  ITI कोर्स पूरी कर लेने के बाद आप डिप्लोमा द्वितीय वर्ष में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं
*.  ITI के तहत न्यूनतम 6 माह से लेकर अधिकतम 2 वर्ष तक के कोट शामिल होते हैं

 अप्रेंटिसशिप से करें शुरूआत
ITI में बेटे ने ट्रेनों के आधार पर कोर्स की अवधि भी अलग-अलग होती है इसमें कोर्स के लिए प्रत्येक राज्य में सरकारी संस्था ने मौजूद है इन संस्थानों में अभ्यर्थियोंका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है

आईटीआई के बाद क्या करें
ITI कर चुके या कर रहे युवा एडवांस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ( ATI ) मैं स्पेशलाइज्ड शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं ऐसे युवाओं के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने का अवसर मौजूद रहता है इसके अतिरिक्त ITI उत्तीर्ण करने के बाद आप आर्मी नेवी और एयरफोर्स में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं

नौकरी मिलने के अवसर
ITI में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप देवेंद्र कंपनियों जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड NTPC ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड इत्यादि में नौकरी की तलाश कर सकते हैं
Reactions

Post a Comment

1 Comments