विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए इंजीनियरिंग से जुड़ी जेईई मेन की परीक्षा काफी अहम होती है l यदि आप भी जेईई-मेन की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आप के लिए यह टिप्स जरूर काम आएंगे l
माह के अनुसार बनाएं प्लानिंग
विद्यार्थी अपनी शेष तैयारी को तीन चरणों में कर सकते हैं :
Phase 1 : पहला पेज बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और संसाधनों के लिए इसे प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए सभी महत्वपूर्ण अध्याय ों की पहचान कर के विषय वार प्लानिंग करें और इसके लिए विशेषज्ञों की सहायता भी ले यह सिलेबस की अवधारणाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित करेगा और तैयारी में कमी को दूर करेगा इस पेज में समय प्रबंधन स्किल्स की अनिवार्यता है l
Phase 2 : बोर्ड परीक्षा लेने वाले छात्रों के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की तर्ज पर मॉक टेस्ट लेने के लिए समय का उपयोग कुशलतापूर्वक किया जाना चाहिए उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट के दौरान अपनी गलतियों को समझना और उन में तेजी से सुधार लाने की जरूरत है ऐसे विद्यार्थी जो पुनः इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं वह जेईई-मेन के वर्तमान पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट में विषयवार क्रैश कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं l
Phase 3 : बोर्ड और प्रवेश परीक्षा दोनों की जरूरतों के आधार पर विषय वार खानपान का उपयोग किया जाना चाहिए जेईई के वर्तमान पैटर्न के अनुसार विश्वसनीय स्रोतों से कांसेप्ट वॉइस चैप्टर वाइज एक व्यवस्थित संशोधन योजना तैयार करे l
जेईई मेन और जेईई एडवांस में अंतर
जेईई मेन के लिए बहुत से विद्यार्थी यह विचार करते हैं कि जेईई एडवांस के लिए की गई तैयारी जेईई-मेन के लिए भी पर्याप्त होगी लेकिन यह सच नहीं है l जीवन के लिए तैयारी करते समय उन्हें सीबीएसई पाठ्यक्रम से भी अतिरिक्त विषयों को कवर करना होगा l इसके अलावा जेईई मेन अपनी गति और सटीकता के लिए उम्मीदवारों का परीक्षण करता है l परीक्षा का जवाब देने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके के लिए उचित प्रशिक्षण महत्वपूर्ण साबित होगा l
सामान्यता जेईई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में कक्षा 10 और 12 के पाठ्यक्रम से समान रूप से विषय शामिल होते हैं l निम्नलिखित विषयों में से कुछ ऐसे विषय हैं जिन पर विशेष बल दिया जा सकता है l
Mathmetics : उम्मीदवारों को कुछ टॉपिक्स जैसे क्वाड्रेटिक इक्वेशन एंड एक्सप्रेशन, complex numbers, probability, vectors, circle, parabola, hyperbola, in co-ordinate, geometry, functions limits content and differentiability etc
Physics : क्वालिटी प्रॉब्लम्स का अभ्यास करना इस विषय में सफलता की कुंजी बन सकती है यदि आप का कांसेप्ट स्पष्ट है तो यह विषय नंबर प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा आपको kinematics gravitation floods heat and thermodynamics waves and sounds capacitors and electrostatics magnetics electromagnetic induction इत्यादि l
Chemistry : अकार्बनिक रसायन विज्ञान को पढ़ने के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करें जबकि कार्बनिक रसायन विज्ञान के लिए सबसे पहले अपनी बुनियादी अवधारणाओं का निर्माण करें और फिर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें भौतिक विभाग के लिए कई संख्यात्मक समस्याओं का अभ्यास करें इन टॉपिक्स को भी पढ़ें कोऑर्डिनेशन केमिस्ट्री एंड केमिकल बॉन्डिंग इन इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री इलेक्ट्रो केमिस्ट्री मूल कॉन्सेप्ट इन फिजिकल केमिस्ट्री एंड ऑर्गेनिक केमिस्ट्री छात्र छात्रों को भौतिकी रसायन विज्ञान और गणित में चयनात्मक अध्ययन से बचने की सलाह दी जाती है l
शेष दिनों में प्लानिंग कैसी होनी चाहिए
तैयारी के दौरान आपको आने वाली समस्याओं को पहचानना और उन्हें दूर करने के उपाय निकालने होंगे कौन से फल को समझना होगा और अपनी कमियों को जल्द से जल्द सुधारना होगा यदि आप एक गंभीर उम्मीदवार हैं और कुछ समय से तैयारी कर रहे हैं और जिस पाठ्यक्रम के अधिकांश हिस्से को कवर कर चुके हैं तो आपके लिए निम्नलिखित टिप्स मदद कर सकते हैं l
*. समय प्रबंधन के साथ जीवन स्तर की समस्याओं को तेज गति से हल करें
*. मॉक टेस्ट सीरीज का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें
*. Sample paper ना सिर्फ हमें नए Idea देते हैं बल्कि समय प्रबंधन के साथ सुधार करने में मदद भी करते हैं
*. यदि आप जेईई-मेन के ऑनलाइन मोड का चयन कर रहे हैं तो www.mypat.in जैसे प्रतिष्ठित स्रोतों से कुछ मॉक टेस्ट लेना कारगर साबित हो सकता है l
*. कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें और उन्हें जल्दी दूर करें l
*. जेईई स्तर के प्रश्नों का अभ्यास आवश्यक है क्योंकि यह आपकी तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता में सुधार लाता है प्लानिंग ही सफलता की कुंजी है याद याद रखिएटॉपर्स अपने कमजोर क्षेत्रों से सीखते हैं और सभी संभव तरीकों से सुधार के लिए समय पर अच्छी तरह अभ्यास करते हैं टॉपर स्वयं पर विश्वास रखते हैं इस प्रकार वह धीरे-धीरे अपने आत्मविश्वास का स्तर बढ़ाते हैं और किसी भी मुश्किल प्रश्न को हल करने के लिए तैयार होते हैं वह पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं और अपनी अवधारणाओं को स्पष्ट रखते हैं l इसके अलावा दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए आत्म विश्वास हासिल करते हैं और सकारात्मक रहते हैं l
सिर्फ एनसीईआरटी का अध्ययन पर्याप्त नहीं
जेईई मेन और जेईई एडवांस में से प्रत्येक के लिए तैयारी करते समय पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए और इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ एनसीईआरटी पुस्तकों को समझाने से सफलता हाथ नहीं लगेगी लेकिन प्रवेश परीक्षा में पूछे गए वैचारिक समस्याओं को हल करने के लिए यह पर्याप्त हो सकती हैं प्रत्येक प्रवेश परीक्षा एक विशेष लक्ष्य के साथ तैयार की जाती है और इनका सिलेबस सामान देख सकता है लेकिन इन सवालों के पर्यटन और स्तर किसी भी तरह की परीक्षा से भिन्न होते हैं एनसीईआरटी पुस्तकों में प्रश्न बोर्ड परीक्षा से संबंधित होते हैं प्रवेश परीक्षा में अवधारणाओं के बीच में सम्मिलित होने वाले प्रश्नों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और आम तौर पर इनका स्तर कठिन होता है यह परीक्षा के लिए आप जितने प्रमाणित स्रोतों से अभ्यास कर सकते हैं आप की अवधारणा उतनी ही मजबूत होती चली जाएगी l
0 Comments