Ad Code

YALE UNIVERSITY येल यूनिवर्सिटी के बारे में

येल यूनिवर्सिटी के बारे में
येल यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सपने की तरह होता है।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश, विलियम होवार्ड जैसे कई अमेरिकी राष्ट्रपति, फादर ऑफ अमेरिकन फुटबॉल, एकेडमी अवार्ड ऑस्कर पुरस्कार विजेता  मैरिल स्ट्रीप जैसे ना जाने कितने ही नाम इस यूनिवर्सिटी एल्युमिनी सूची में शामिल है।


कोर्स के बारे में
इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्ट एंड ड्रामा, आर्किटेक्चर, लॉ, नर्सिंग, ह्यूमैनिटीज आदि से संबंधित कई यूजी पीजी कोर्स कराए जाते हैं यह यूनिवर्सिटी विशेष तौर पर मैनेजमेंट स्टडी के लिए जानी जाती हैइस यूनिवर्सिटी के विभाग और प्रोग्राम की जानकारी के  लिए आप इसकी वेबसाइट www.yale.edu पर विजिट कर सकते है


प्रवेश प्रक्रिया के बारे में
इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश कोर्सों के अनुसार अलग-अलग परीक्षाओं और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होता है इंजीनियरिंग और विज्ञान से संबंधित कुछ कोर्सों में प्रवेश जीआरई (ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन) के जरिए होता है जी आर ई एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस आयोजित कराती हैइसमें विद्यार्थी की वर्बल रीजनिंग,क्वांटिटेटिव रीजनिंग, एनालिटिकल राइटिंग और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स को भी जाना जाता है जीआरई से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.ets.org/gre पर विजिट करें मैनेजमेंट के कोर्सों में प्रवेश जीमैट के स्कोर पर दिया जाता हैजीमेट में एनालिटिकल राइटिंगअसेसमेंट, इंटीग्रेटिड रीजनिंग,  क्वांटिटेटिव और बरबल स्किल्स का परीक्षण किया जाता है जीमैट की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.mba.com/india पर लॉगिन करें
इसके अलावा अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए SAT परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता के जरिए होता है SAT एग्जाम एक मौखिक और मात्रात्मक तर्क की एक सामान्य सी परीक्षा होती है, जिसे 'शैक्षिक योग्यता टेस्ट' या स्कूली मूल्यांकन परीक्षा के नाम से जाना जाता है SAT परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.collegereadiness.collegeboard.org को देखें
स्कॉलरशिप के बारे में
यूनिवर्सिटी में कोर्सों के अनुसार फीस अलग-अलग होती है फीस के अलावा पांच से छह लाख रुपए रहने और अन्य चीजों पर खर्च होते हैं इस यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप जीमैट और सेटआदि के स्कोर पर और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर काउंसलिंग के निर्णय के आधार पर दी जाती है
Reactions